Kite Festival : NRI सम्मेलन के दौरान तीन दिन ‘काइट फेस्टिवल’ होगा! 

एयरपोर्ट का नया रूप दिखेगा, इंटीरियर बदलेगा, नए डिस्प्ले बोर्ड लगेंगे!  

573

Kite Festival : NRI सम्मेलन के दौरान तीन दिन ‘काइट फेस्टिवल’ होगा!

Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत-सत्कार के लिए शहर में खास तैयारी की जा रही हैं। सरकार के साथ-साथ स्थानीय संस्था और संगठनों को भी जिम्मेदारी दी जा रही है। सम्मेलन के दौरान तीन दिन तक शहर में गुजरात की तरह ‘काइट फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल के लिए गुजरात से विशेष टीमों को आमंत्रित किया गया है। विजय नगर क्षेत्र के एक मैरिज गार्डन में होने वाले फेस्टिवल की जिम्मेदारी उद्योगपतियों को दी गई है।

IMG 20221211 WA0057

एआईएमपी के सचिव तरुण व्यास ने बताया, काइट फेस्टिवल के साथ ही मेहमानों को विंटेज गाड़ियों से शहर घुमाया जाएगा। फेस्टिवल में फूड स्टॉल, गेम जोन, किड जोन जैसी सुविधाएं होंगी। प्लास्टिक एसोसिएशन के सचिव सचिन बंसल ने बताया, तैयारियों को लेकर निगम अफसरों के साथ स्थान का दौरा कर लिया है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए एयरपोर्ट पर नया रूप देखने को मिलेगा। इंटीरियर बदलेगा। नए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। दक्षिण भारत के लिए नई उड़ानें भी शुरू होंगी। एयरपोर्ट पर शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और यहां आने के पूर्व ही इसकी जानकारी उड़ान के दौरान अतिथियों को दी जानी चाहिए। अतिथियों को लैंडिंग के साथ ही इंदौर पहुंचने का एक खुशनुमा एहसास होना चाहिए।

फेस्टिवल का समय तीन दिन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा। मेहमानों के लिए इंदौरी व्यंजनों के स्टॉल भी होंगे। सम्मेलन के दौरान चेन्नई, कोच्चि, तिरुअनंतपुरम, हैदराबाद, बेंगलुरू सहित अन्य शहरों की कुछ नई उड़ानें भी इंदौर आएंगी।