जानिये कौन थे नितिन देसाई? और क्यों की आत्महत्या !

1093

जानिये कौन थे नितिन देसाई? और क्यों की आत्महत्या !

ई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर व प्रोडक्शन डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) की मौत की खबरों ने फिल्म इंडस्ट्री को रूला दिया है . खबरों की मानें तो 58 साल के नितिन देसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.र्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत से उनके लाखों चाहने वाले गमगीन हैं. पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. नितिन देसाई ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है.

परिवार और फैंस को उनकी मौत से गहरा सदमा लगा है. नितिन देसाई ने जहां जिंदगी के आखिरी पल बिताए उसी एनडी स्टूडियो में उनका फ्यूनरल होगा.

नितिन देसाई के बच्चे अमेरिका रहते हैं. पिता की मौत की खबर मिलने के बाद वो अमेरिका से रवाना हो चुके हैं. परिवार की ओर से कहा गया है कि जब बच्चे पहुंच जाएंगे तो नितिन देसाई का फ्यूनर उनके स्टूडियो में ही होगा. माना जा रहा है कि शुक्रवार को नितिन देसाई का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अंतिम दर्शन के पहुंचेंगे बॉलीवुड सितारे

नितिन देसाई ने अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान तक जैसे कई शानदार कलाकारों के साथ काम किया है. 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले और 9 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम करने वाले नितिन देसाई बॉलीवुड सितारों के दिल के करीब थे. अक्षय कुमार के साथ उनकी दोस्ती काफी गहरी थी. माना जा रहा है कि बॉलीवुड के तमाम सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

. पुलिस को नितिन देसाई के फोन में एक ऑडियो क्लिप भी मिली है, जिसमें कुछ लोगों का जिक्र है. पुलिस को शक है कि कही किसी दबाव में आकर तो उन्होंने सुसाइज नहीं की.

मां, पत्नी और बेटी का भी है फिल्मों से कनेक्शन

नितिन देसाई के पिता का नाम चंद्रकांत गणपत देसाई और मां का मीना चंद्रकांत देसाई थीं. उनकी मां भी फिल्म प्रोड्यूसर थीं. फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले नितिन देसाई की पत्नी नैना नितन देसाई भी फिल्म प्रोड्यूसर हैं. 2018 में उन्होंने फिल्म Truckbhar Swapna को प्रोड्यूस किया था. नितिन देसाई के 2 बच्चे हैं एक बेटा और बेटी. उनकी मानसी देसाई प्रोडक्शन कॉर्डिनेटर का काम करती हैं.

2 अगस्त को सुबह 4.30 बजे उन्होंने एनडी स्टूडियो में खुदकुशी कर जान दी. यह एनडी स्टूडियो वही है, जिसे देश का सबसे भव्य और शानदार फिल्म सेट कहा जाता है. नितिन के मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है.नितिन देसाई के निधन से हर कोई दुखी है. फिल्मी सितारे उनके निधन से शोक में हैं.

हेमा मालिनी से लेकर नील नितिन सहित कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पोस्ट शेयर किया है. बताते चले कि नितिन देसाई ने कभी पर्दे पर आकर काम नहीं किया लेकिन अगर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की जड़ कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि उनके द्वारा बनाए गए स्टूडियों में ही बॉलीवुड की कई सारी फिल्में, टीवी शोज, और विज्ञापनों की शूटिंग हुईं थी.

बड़ा हादसा: ठाणे में गर्डर लांचिंग मशीन गिरने से 16 की मौत, 3 घायल, अभी भी 6 लोगों के फंसे होने की आशंका /