
Kolkata-Hindon Flight Malfunctions : एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता-हिंडन उड़ान में तकनीकी खराबी आई!
Kolkata : कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने से यात्रियों को दूसरे विमान से हिंडन भेजा गया। कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में खराबी के कारण रविवार को उसका टेकऑफ रोक दिया गया। बाद में दूसरे विमान से यात्रियों को हिंडन भेजा गया।
कोलकाता से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण फ्लाइट का टेकऑफ रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 1511 में तकनीकी खराबी आने के कारण टेकऑफ रोका गया। बाद में दूसरे विमान से यात्रियों को हिंडन भेजा।
विमान को जब उड़ान भरनी थी, पर, टेकऑफ से पहले अचनाक तकनीकी खामी सामने आई। इसके कारण टेकऑफ को टाल दिया गया। विमान करीब एक घंटे से 1 घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा। तकनीकी खराबी की दूर करने की कोशिश की गई। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को इस बात को स्वीकार किया कि कोलकाता से यूपी के हिंडन के लिए उसकी उड़ान रविवार को प्रभावित हुई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में खराबी के कारण कोलकाता-हिंडन फ्लाइट में यात्रियों को देरी होने से परेशानी हुई। हम यात्रियों को पूरा रिफंड देने को तत्पर थे। हम यात्रा को दोबारा शेड्यूल करने या रद्द करने की पेशकश कर रहे हैं। हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। हालांकि, एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि विमान में क्या तकनीकी समस्या आई थी।
एयरलाइन ने जरूरी व्यवस्था के बाद उड़ान को जारी रखना सुनिश्चित किया। इस बीच डीजीसीए की ओर से एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े पर सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्देश के बाद, एयरलाइन ने कहा कि उसके 33 ड्रीमलाइनर विमानों में से 9 की जांच का काम पूरा हो गया है। बाकी 24 विमानों का डीजीसीए की ओर से दी गई डेडलाइन के भीतर निरीक्षण किया जाना है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि 787 बेड़े के देश में वापसी के साथ ही सुरक्षा निरीक्षण किए जा रहे हैं। हर विमान को अगले ऑपरेशन के लिए मंजूरी दिए जाने से पहले गहन मूल्यांकन से गुजरना होगा। डीजीसीए ने शुक्रवार को एयर इंडिया को निर्देश दिया था कि वह जेनएक्स इंजन से लैस अपने बी 787-8/9 विमानों पर अतिरिक्त मेंटिनेंस की कार्रवाई सुनिश्चित करे।





