
कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से बल्क मात्रा मे शराब जप्त
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । सोमवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेन्द्र सिंह राठौड की टीम द्वारा बल्क मात्रा मे अवैध शराब जप्त कर आरोपी दिलीप उर्फ बंटी लोट पिता कमल लोट निवासी 8 क्वार्टर हरिजन बस्ती रिंगवाल के पास मदंसौर गिरफ्तार किया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-में बताया गया है कि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिह राठौड कि टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना स्थल आरोपी का घर बाडा 8 क्वार्टर हरिजन बस्ती रिंगवाल के पास मन्दसौर से आरोपी दिलीप उर्फ बंटी लोट पिता कमल लोट उम्र 45 साल निवासी 8 क्वार्टर हरिजन बस्ती रिंगवाल के पास मदंसौर के कब्जे से कुल देशी व अग्रेजी शराब 142.965 बल्क लीटर मात्रा कीमती 85105/- रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर अपराध क्रमांक 601/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द किया जाकर आरोपी दिलीप उर्फ बंटी लोट पिता कमल लोट को माननीय न्यायालय मन्दसौर पेश किया गया जहा से आरोपी का जैल वारंट जारी होने से आरोपी को जिला जैल मन्दसौर दाखिल किया गया ।
*पुलिस टीम:-* की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, कमलेश सिह भदौरिया, सुनिल किरार, सुरेश चौहान, जितेन्द्र मालोदे, मोहित पंवार, मनीष धोलपुरिया महत्वपुर्ण भुमिका रही ।





