Kranti Redkar Received Death Threat: समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर को मिली जान से मारने की धमकी !

805

Kranti Redkar Received Death Threat: समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर को मिली जान से मारने की धमकी !

मुंबई। मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी अभिनेत्री क्रांति रेडकर को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रेडकर को पाकिस्तानी नंबरों से अश्लील मैसेज भी आ रहे हैं।

अक्टूबर 2021 के समय आर्यन खान का नाम ‘क्रूज ड्रग्स ‘ मामले में सामने आया था. आर्यन खान को तत्कालीन एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया था.

इसके बाद केस चला और आर्यन खान को क्लीनचिट मिल गई. लेकिन समीर वानखेड़े इस केस में रिश्वत मामले में फंसे हैं. अब खबर आ रही है कि समीर वानखेड़े की वाइफ क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकी दी गई है.

Sameer Wankhede wife Kranti Redkar Wankhede tweeted that she and her husband are born Hindus and never converted to any other religion - Entertainment News India पति समीर वानखेड़े के समर्थन में

मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मदद भी मांगी है.

 

क्रांति रेडकर को किसने दी जान से मारने की धमकी?

अपने आधिकारिक ट्विटर एक्स पर क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर पाकिस्तानी और यूके के नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. बताना चाहती थी कि आप इस बात को नोटिस करें कि पिछले एक साल से ऐसा हो रहा है. पुलिस को रेगुलर इन्फॉर्म किया है.

Kranti Redkar Received Death Threat
Kranti Redkar Received Death Threat

क्रांति रेडकर ने इस पोस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मुंबई पुलिस को टैग भी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रांति रेडकर ने इस शिकायत में यूके के एक अनजान आदमी का जिक्र किया जो फोन पर उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था. खबर है कि 6 मार्च को उनके व्हाट्सएप नंबर पर अनजान नंबर से आपत्तिजनक मैसेज आए जो पाकिस्तान से थे. जांच में ये बात सामने आई कि जिस पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप आया उसमें असम के इकबाल हुसैन के आधार कार्ड की फोटो लगी है.

 

 

समीर वानखेड़े कब सुर्खियों में आए?

2 अक्टूबर 2021 को क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की छानबीन उस समय एनसीबी के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे हैं. ये मामला काफी महीनों तक चला लेकिन बाद में आर्यन इस केस से बरी हो गए. वहीं समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का केस बना.