Krishnakumar Selected For BPCL’s CMD: कृष्णाकुमार होंगे बीपीसीएल के नए सीएमडी

690

Krishnakumar Selected For BPCL’s CMD: कृष्णाकुमार होंगे बीपीसीएल के नए सीएमडी

नई दिल्ली: द पब्लिक एंटरप्राइज सिलेक्शन बोर्ड (PSB) ने जी कृष्णा कुमार का चयन भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे।उनका चयन द पब्लिक एंटरप्राइज सिलेक्शन बोर्ड (PSB) ने कल आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में किया। यह पद अरुण कुमार सिंह के रिटायर होने से रिक्त था। कुमार वर्तमान में बीपीसीएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
बता दे कि BPCL के निवर्तमान सीएमडी अरुण कुमार सिंह को केंद्र सरकार ने ONGC का CMD नियुक्त किया हैं।