Kriti Sanon Dating: खुद से 11 साल छोटे NRI बिजनेसमैन को डेट कर रहीं कृति सेनन, कौन हैं वो ?

506

Kriti Sanon Dating: खुद से 11 साल छोटे NRI बिजनेसमैन को डेट कर रहीं कृति सेनन, कौन हैं वो?

कृति सेनन इन दिनों करियर की ऊंचाइयों पर हैं। उनकी फिल्म ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है और यह ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया है।

प्रोफेशन फ्रंट के अलावा एक्ट्रेस इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि वह यूके में रहने वाले कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। उन्होंने होली पर एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा चल पड़ी कि उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड संग होली सेलिब्रेट किया

क्या प्रभास के बाद अब 10 साल छोटे इस अमीर बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं कृति सेनन, महेंद्र सिंह धोनी से भी है खास रिश्ता?

मिस्ट्री मैन के साथ दिखी थीं कृति

कृति की बहन नुपूर के साथ भी कबीर की फोटो आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, नुपूर ने ही कबीर को अपनी बहन से इंट्रोड्यूस कराया। हाल ही में कृति की एक फोटो वायरल हुई जिसमें वह लंदन की गलियों में मिस्ट्री मैन के साथ हाथों में हाथ डाले चल रही थीं। अब जब कबीर बहिया की इतनी बातें हो रही हैं तो चलिए उनके बारे में बताते हैं।

खुलासा! क्या परिणीति चोपड़ा सच में प्रेग्नेंट हैं?

 कई क्रिकेटर्स के करीब

कबीर बहिया लंदन में रहते हैं। वह स्कूल में क्रिकेट खेलते थे। हार्दिक पांड्या और अन्य क्रिकेटर्स से कबीर मिलते रहते हैं। सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स के साथ उनकी तस्वीरें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर का जन्म नवंबर 1999 में हुआ है। वह अभी 24 साल के हैं। वहीं कृति 33 साल की हैं। कबीर ने 2018 में इंग्लैंड के समरसेट में स्थित मिलफील्ड नाम के एक बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दिनों की कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर 2015 की भी है, जिसमें वह मिलफील्ड क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रहे हैं।

करोड़पति बिजनेसमैन को डेट कर रहीं कृति सेनन? मिस्ट्री मैन का धोनी से है खास कनेक्शन! - 33 year old kriti sanon linked with uk based businessman kabir bahia who is related

Athiya-KL Rahul: विराट अनुष्का की तरह क्या अथिया-केएल राहुल भी पेरेंट्स बनने वाले हैं ?सुनील शेट्टी बोले- अलगे साल मैं नाना—-

पिता का करोड़ों का बिजनेस

कबीर बहुत अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता कुजिंदर बहिया साउथहॉल ट्रैवेल के फाउंडर हैं जो कि यूके की ट्रैवेल एजेंसी है। 2019 की संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुंजिदर का कुल नेटवर्थ 427 मिलियन पाउंड था।

Kriti Sanon Dating

दुबई से सामने आई थीं तस्वीरें

कबीर के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी के साथ कई फोटोज मिलेंगी। जब कृति, नुपूर और उनके करीबी दोस्तों ने 2024 में दुबई में धोनी और साक्षी से मुलाकात की तो उस वक्त कबीर भी वहां थे। कृति और कबीर की तस्वीरें रेडिट पर शेयर की गई हैं।

Read more news like this on