राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर महाअभियान का कुआंझागर शिविर सम्पन्न,153 मरीजों को मिला चिकित्सा परामर्श

डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों का घर जाकर किया उपचार

388

राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर महाअभियान का कुआंझागर शिविर सम्पन्न,153 मरीजों को मिला चिकित्सा परामर्श

Ratlam । राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर,सालाखेड़ी द्वारा ग्राम कुआंझागर जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में ग्राम कुआंझागर एवं आसपास के क्षेत्र के 153 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।शिविर का उद्घाटन कुआंझागर ग्राम के उपसरपंच संजय पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में हुआ।शिविर में क्षेत्र के कमलेश पाटीदार,नितिन पाटीदार एवं पीयूष भट्ट उपस्थित रहें।

चिकित्सा शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ.शमशूलहक,डाॅ. सी.पी.जोशी एवं महिला चिकित्सक डाॅ.सुमित्रा चौहान ने परामर्श प्रदान किया।इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया।

WhatsApp Image 2023 02 26 at 4.44.22 PM 1

अत्यधिक बीमार व चलने में असमर्थ कई मरीजों का परीक्षण और परामर्श राॅयल हाॅस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा उनके घर जाकर किया गया तथा उन्हें वहां पर निःशुल्क दवाईयां भी दी।

आयोजित शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, सिस्टर रीतू सिसोदिया, सोनम शर्मा, करुणा डामोर,ड्रेसर जगदीश परमार, कृष्णा शर्मा,संजीत परिहार,दीपेंद्र शर्मा,योगेश शर्मा आदि मरीजों के सहयोग के लिए उपस्थित रहें।