दरकने लगी है Kuber Mukesh Ambani की Shining Sultanate..!

1052
Kuber Mukesh Ambani

दरकने लगी है Kuber Mukesh Ambani की Shining Sultanate..!

श्रीप्रकाश दीक्षित की विशेष रिपोर्ट

ताजा खबर है की गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी से देश के सबसे रईस का ताज छीन लिया है और वो दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. उधर मुकेश की रिलायंस जियो को सितंबर में तब तगड़ा झटका लगा जब उसने 1.9 करोड़ ग्राहक गंवाए और भारती एयरटेल ने 2.74 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े.मुकेश 13 साल सबसे रईस जरूर थे पर दानपुण्य मे कभी टॉप पर नहीं रहे और बमुश्किल तीसरे स्थान पर आ पाए.चैरिटी मे विप्रो के प्रेमजी और एचसीएल के शिव नाडार का ही डंका बजता रहा है. अलबत्ता मुकेश के आशियाने एंटीलिया और समुद्री महल (याट) की खूब चर्चा होती है जिसकी कीमत साढ़े सात करोड़ है.

Kuber Mukesh Ambani

बीते कल की खबर है की मुकेश अंबानी बेटे बेटियों मे संपत्ति के बँटवारे का फार्मूला तलाश करने मे जुटे हैं.धीरुभाई के निधन के बाद बँटवारे को लेकर मुकेश और अनिल के रिश्ते सहज नहीं थे.बाद मे मुकेश देश और एशिया के सबसे रईस बने पर अनिल दिवालिया होने की कगार पर पहुँच गए थे.इससे उन्हें माँ के हस्तक्षेप के बाद मुकेश ने ही उबारा था.कुछ दिन पहले की यह खबर भी ख़ासी चर्चित है की मुकेश ने लंदन मे 592 करोड़ का पुराना महल खरीदा है इस खबर के बाद मीडिया मे उनके विलायत मे बसने के कयासों ने तूल पकड़ा तो रिलायंस इंडस्ट्रीज को बयान जारी कर खंडन करना पड़ा.

download 1 6

दरअसल विजय माल्या द्वारा भारतीय बैंकों को जबरदस्त चूना लगा कर लंदन भाग जाने और नीरव मोदी तथा आईपीएल के ललित मोदी द्वारा विदेशों मे मौज करने की घटनाएँ देशवासियों के जेहन मे हैं.ऐसे मे मुकेश द्वारा मोटी रकम खर्च कर 300 एकड़ मे फैला महल खरीदने पर अटकलें स्वाभाविक है,भले इसे स्पोर्ट्स रिजार्ट बनाने की बात कही जा रही हो.कुछ महीने पहले एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटक के साथ मिली लावारिस कार और बाद मे इस मामले मे रिटायर और कार्यरत पुलिस अफसरों की घेराबंदी ने तब खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं।

प्रदेश में नाबार्ड से किसानों को अधिक ऋण मिलेगा, राज्य ऋण संगोष्ठी में वित्तमंत्री ने दी जानकारी