Kuno National Park: एक और नर चीते की मौत

546

Kuno National Park: एक और नर चीते की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर खबर है. शुक्रवार को एक और नर चीते की मौत हो गई. इसका नाम सूरज था. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उसकी मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. पिछले 4 महीने में कूनो नेशनल पार्क में यह आठवें चीते की मौत है. इस हफ्ते दो चीतों की जान गई है. इससे पहले मंगलवार को नर चीते तेजस की मौत हुई थी. उसकी गर्दन पर चोट के निशान मिले थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से लाए गये चीतों में से अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. इसमें से छह साल का चीता ‘उदय’ भी शामिल है, जिसने अप्रैल में दम तोड़ा था. इससे पहले चीते ‘साशा’ की भी मौत हो गई थी.

17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था. इस साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था. यानी कुल मिलाकर नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए.