KYC Update के नाम पर , सावधान करने ऑडियो हो रहा वायरल

1172
KYC Update

KYC Update के नाम पर , सावधान करने ऑडियो हो रहा वायरल

डिजिटल के इस दौर में साइबर के जरिए ठगी करने वाले आपको केवाईसी, इनाम या सस्ते सामान का लालच देकर आपकी मेहनत की कमाई उड़ा सकते हैं। प्रदेश में साइबर ठगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है।  ठगी से जागरूक करने वाला एक ऑडियो मैसेज तेजी से प्रसारित किया जा रहा है। इसके साथ लिखा है कि ये आवश्यक सूचना एसटीएफ पुलिस अधीक्षक ने डाली है। साथ ही इसे वायरल करने और पूरा सुनने की अपील की गई है।

KYC Update

इस ऑडियो में कहा जा रहा है कि ग्रुप से जुड़े सभी सदस्य ध्यान दें कि एक नए तरीके से फ्रॉड करने वाले दो लड़के घूम रहे हैं। ये बाइक पर रहते हैं और लैपटॉप लेकर गांवों में जा रहे हैं। ये ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं। ये लोगों को केवायसी अपडेट करने के नाम पर या वृद्धा अवस्था पेंशन या प्रधानमंत्री की योजनाओं का झांसा दे रहे हैं। योजना को चेक कराने के बहाने, केवायसी अपडेट कराने के बहाने उनसे डिटेल ले लेते हैं। बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी भी ले लेते हैं और बाद में पैसा निकाल लेते हैं।

मैसेज में आगे कहा जा रहा है कि आप सभी लोग अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर दीजिए। लोगों को बता दीजिए कि इस तरह के लड़के घूमते मिलते हैं तो दो काम करना है। एक तो आसपास के लोग मिलकर उन्हें रोक पाएं या पकड़वा पाएं तो बहुत अच्छी बात है। दूसरा ये कि ऐसा न कर पाने की दशा में उनकी बाइक का नंबर की जानकारी नोट कर  लें या फोटो ले लें। और तत्काल पुलिस को सूचना दें।

MP News: बिजली कनेक्शन विच्छेदन से संबंधित मैसेज से सावधान रहने की अपील