‘Laapataa Ladies’ Ruled the IIFA : IIFA में ‘लापता लेडीज़’ ने बेस्ट फिल्म समेत विभिन्न श्रेणियों में 9 अवॉर्ड अपने नाम किए!

किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया!

179

‘Laapataa Ladies’ Ruled the IIFA : IIFA में ‘लापता लेडीज़’ ने बेस्ट फिल्म समेत विभिन्न श्रेणियों में 9 अवॉर्ड अपने नाम किए!

Jaipur : 8 और 9 मार्च को जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) होस्ट किया गया। इस अवॉर्ड शो में साल के बेस्ट परफॉर्मर्स को अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इस बार IIFA में फिल्म ‘लापता लेडीज’ का जलवा रहा जिसने एक साथ 9 अवॉर्ड अपने नाम किए। किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सबसे पहले बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया। वहीं किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा फिल्म के तीन कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, फिल्म ने अपने म्यूजिक से लेकर एडिटिंग तक के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किए।

Laapataa Ladies' Ruled the IIFA

इन 9 कैटेगिरी में लापता लेडीज को अवॉर्ड मिले

– बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज

– बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल

– बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव

– बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा

– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन

– बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय

– बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे- सजनी रे

– बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट

– बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई

Laapataa Ladies' Ruled the IIFA

इन कैटेगिरीज में भी दिए अवॉर्ड

– बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)

– बेस्ट डेब्यू एक्टर-लक्ष्य लालवानी (किल)

– बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जानकी बोड़ीवाला (शैतान)

– बेस्ट विलेन-राघव जुयाल (किल)

– बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)

– बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल- दुआ (आर्टिकल 370)

– बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल- मेरे ढोलना (भूल भुलैया 3)

– आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा-राकेश रोशन

– बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीजर (बैड न्यूज का तौबा तौबा)

– बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स – भूल भुलैया 3

– बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे – (किल)

– बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर – आर्टिकल 370

– बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफी महमूद – किल

Also Read: Groom Returned Dowry : हरदा में दूल्हे ने दहेज में मिले ₹5 लाख लौटाए और सिर्फ ₹1100 स्वीकार किए!

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी ‘लापता लेडीज’

‘लापता लेडीज’ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई थी. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और सतेंद्र सोनी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। पिछले साल पर्दे पर आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया। महज 4-5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 26.26 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. ‘लापता लेडीज’ इस साल ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट की गई थी, हालांकि ये अवॉर्ड जीतने से चूक गई।

Also Read: Three New Properties are Attached : आयकर विभाग ने राजेश शर्मा की 1.80 करोड़ के मकान समेत 2.36 करोड़ की प्रापर्टी अटैच की!