राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
पन्ना. पन्ना की रत्नगर्भा धरती कब किसी को रंक से राजा बना दे इसका कोई ठिकाना नहीं है। ऐसे ही पन्ना की रत्नगर्भा ने एक मजदूर की किस्मत को हीरे की तरह चमका दिया है और मजदूर अब रातों-रात लखपति बन गया है।
3 माह की कड़ी मेहनत के बाद मजदूर को जेंट्स क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला है जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।
इस रिपोर्ट में देखिए कैसे हीरे की तरह चमकी मजदूर प्रताप सिंह यादव की किस्मत:
पन्ना जिसे हीरो की नगरी के नाम से जाना जाता है| यहां की धरा ने कई लोगों को रातों-रात रंक से राजा बना दिया है।
कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कुआं निवासी प्रताप सिंह यादव के साथ, जिन्होंने करीबी से परेशान हो कर बीते फरवरी माह में सरकारी हीरा कार्यालय में आवेदन लेकर 10 बाई 10 का एक हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा स्वीकृत कराया था, जिसमें उसने दिन रात मेहनत की और आज उसकी किस्मत रातों रात बदल गई।
गरीब से मजदूर आज लखपति बन गया है और उसे खदान से एक हीरा मिला इस हीरे का वजन 11.88 कैरेट है।जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से ऊपर बताई जा रही है।
वहीं हीरा कार्यालय में गरीब मजदूर ने यह हीरा जमा करा दिया है।
वहीं मजदूर का कहना है कि वह अब हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारेगा और अपने बच्चों के भरण-पोषण और पढ़ाई लिखाई में यह पैसा खर्च करेगा।
मजदूर का कहना है कि उस पर भगवान जुगल किशोर जी की कृपा हुई है और उसकी मेहनत रंग लाई।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, प्रताप सिंह यादव (हीरा पाने वाला मजदूर)-
हीरा अधिकारी का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जो उच्च किस्म का माना जाता है और इसकी अनुमानित कीमत भी बहुत अधिक होती है।
अब आने वाले हीरा नीलामी में इसे रखा जाएगा और इसे नीलाम कर किया जाएगा। नीलामी के बाद 12 परसेंट रॉयल्टी काटकर शेष पैसा हीरा पाने वाले व्यक्ति को दे दिया जाएगा।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, रवि पटेल (हीरा अधिकारी पन्ना)-