Ladli Bahna Sena : महिला सशक्तिकरण का सपना लाडली बहना सेना पूरा करेगी!

मुख्यमंत्री ने धार जिले के मोहनखेड़ा में लाड़ली बहना सेना को संबोधित किया!

365

Ladli Bahna Sena : महिला सशक्तिकरण का सपना लाडली बहना सेना पूरा करेगी!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Mohankheda (Dhar) : धार जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर मोहनखेड़ा में प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने वहां लाड़ली बहना सेना महासम्मेलन में शिरकत की और लाड़ली बहना सेना को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी देकर उनके बेहतर जीवन को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

इसके बाद मोहनखेड़ा स्थित भगवान राजेंद्र सूरी जी के दर्शन किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सेना कि महिलाओं को अपना सशक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई। शिवराज सिंह ने राजगढ़ और सरदारपुर मे रोड शो किया।
पत्रकारों से इस संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का सपना लाड़ली बहना सेना पूरा करेगी। आपने कहा कि लाड़ली बहना सेना की औपचारिक शुभारंभ हुआ है और इस सेना का पहला सम्मान आज हमने यहां किया। इससे सभी बहना बहुत उत्साहित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बहनों की योजनाओं के और बेटी की योजनाओं के कल्याण की जो योजना है, उनकी बेहतरी के लिए यह लाडली बहना सेना नींव का पत्थर साबित होगी और महिला सशक्तिकरण का सपना का संकल्प लाडली बहना सेना पूरा करेगी।