Ladli Behna Yojna: e-KYC के लिए पैसा लेने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

1076
Ladli Behna Yojna

Ladli Behna Yojna: e-KYC के लिए पैसा लेने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

शहडोल: शहडोल जिले में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि लाडली लक्ष्मी योजना के e-KYC में 4 सेंटरों में आवेदकों से पैसा लिया गया था। उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें पुलिस को सौंपा गया तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा उनकी दुकानों को सील कर दिया गया।

शहडोल जिले में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में अभियान चलाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत e-KYC एवं आधार अपडेशन कराने हेतु आये हुए आवेदकों से कामन सर्विस सेन्टर, एम.पी. ऑनलाइन आधार सेन्टर के संचालक द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाना है, के संबंध में निरीक्षण किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मनोज लारोकर, तहसीलदार सोहागपुर श्री भरत सोनी, सीडीपीओ श्री आनंद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन, आधार सेंटरों का निरीक्षण किया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर द्वारा लगभग 25 सेंटरों का निरीक्षण किया गया। जिनमें से 4 सेंटरों में आवेदकों से पैसा लिया गया था। उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें पुलिस को सौंपा गया तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा उनकी दुकानों को सील कर दिया गया।

ग्राम पंचायत देवदहा में लाडली बहना योजना के आवेदन हुए शत प्रतिशत, कलेक्टर ने दी बधाई 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर ने विभिन्न सर्विस सेंटरों किस संचालकों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आए हुए आवेदकों से ईकेवाईसी एवं आधार अपडेशन में किसी प्रकार की राशि नहीं लिया जाए। अगर पैसा लेते पकड़े गए या शिकायत होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इसी प्रकार जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना हेतु बनाए गए सेक्टर के सभी सेक्टर अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने सेक्टर के विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।

जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं, मैं सभी महिलाओं को बताना चाहती हूं कि ईकेवाईसी के लिए किसी भी सेंटर पर पैसा नहीं लिया जाएगा। अगर किसी से भी ईकेवाईसी के लिए पैसा मांगा जाता है, तो लाडली बहना कंट्रोल रूम पर तत्काल फोन लगाकर अवगत कराएं, जिसका नंबर 181 है। आप लोग नोट कर ले जिसका नंबर- 07652181 पर कॉल करें। जो की केवाईसी के नाम से पैसे लेगा। उसके विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य

इसी संदर्भ में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं, मैं सभी महिलाओं को बताना चाहती हूं कि E-KYC के लिए किसी भी सेंटर पर पैसा नहीं लिया जाएगा। अगर किसी से भी इस के लिए पैसा मांगा जाता है, तो लाडली बहना कंट्रोल रूम पर तत्काल फोन लगाकर अवगत कराएं, जिसका नंबर 181 है। आप लोग नोट कर ले जिसका नंबर- 07652181 पर कॉल करें।

जो भी केवाईसी के नाम से पैसे लेगा, उसके विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

रविवारीय गपशप: सरकारी नौकरी में ‘छुट्टी’ की भी अलग कहानी 

Raja Bhaiya Bhanvi Singh Divorce :इस वजह से दोनों के रिश्तों में आई दरार