Ladli Behna Yojna: विकास यात्रा में लाड़ली बहना योजना की ब्रांडिंग करेंगे सरकार और संगठन

793

Ladli Behna Yojna: विकास यात्रा में लाड़ली बहना योजना की ब्रांडिंग करेंगे सरकार और संगठन

भोपाल: केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को बताने के लिए शिवराज सरकार द्वारा शुरू की जा रही विकास यात्रा में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी साथ चलेंगे। इस योजना में अब तक संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रचार के साथ सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को लाड़ली बहना योजना की ब्रांडिंग करने के लिए भी कहा गया है। संगठन ने सभी पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र से विकास यात्रा गुजरने के दौरान हर हाल में वहां मौजूद रहें और विकास पताका और विकास रथ के जरिये लोगों को विकास कार्यों की जानकारी देने में सहयोग करें। सांसदों को इस दौरान हर विधानसभा में कम से कम दो दिन का समय देना है।

प्रदेश के सभी जिलों में रविवार से विकास यात्रा शुरू होने वाली है जिसके लिए मंत्रियों द्वारा बैठक कर कलेक्टरों के माध्यम से हर गांव और वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का काम किया जा चुका है। इन अधिकारियों के साथ बीजेपी के पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता साथ रहेंगे और विकास कार्यों के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी देने में सहयोग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्ष व महापौर अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर विकास यात्रा में भागीदारी करेंगे। बूथ स्तर पर त्रिदेवों की जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्रों में विकास यात्रा पहुंचने पर उसे लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।

लाड़ली बहना के बारे में हर महिला को बताएं
उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों से जोडने का काम करें। हमारा लक्ष्य जनता का कल्याण, समाज के हर वर्ग की सेवा करना है। कार्यकर्ता सरकार की लाडली बहना योजना सहित अन्य विकासोन्मुखी योजनाओं को घर-घर पहुंचाकर 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजय के लिए काम करें। सरकार की योजनाओं को नीचे तक लागू कराना कार्यकर्ता का काम है। भारतीय जनता पार्टी का काम हर वार्ड, घर, मोहल्ले, गली में फैलाने की आवश्यकता है।