IPS Meet 2023: 5G की चुनौती जानने के बाद अफसरों ने दिखाए हुनर

633
Special DG Chawla's New Posting

IPS Meet 2023: 5G की चुनौती जानने के बाद अफसरों ने दिखाए हुनर

भोपाल: प्रदेश के IPS अफसरों की आज से भोपाल में मीट शुरू हुई।
मीट में धमाल मचाने से पहले आईपीएस अफसरों ने 5 जी की चुनौती और अवसर को जाना और समझा। मीट में आज की शाम छोटे तालाब के किनारे पर अफसर और उनके परिजन ने अपने पुलिसिया रौब से अलग हटकर अपने हुनर दिखाये।

शाम को IPS अफसरों के बीच कल्चरल प्रोग्राम के जरिए मुकाबला हुआ। मुकाबले के लिए पांच टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ पुलिस आॅफिसर्स मेस के मंच पर उतरी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुकाबले के लिए मालवा क्षेत्र की टीम में इंदौर और उज्जैन पुलिस जोन में पदस्थ IPS अफसर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की टीम में इन दोनों जोन में पदस्थ अफसर हिस्सा ले रहे हैं। इसी तरह महाकौशल क्षेत्र की टीम में जबलपुर, बालाघाट और शहडोल जोन के पुलिस अफसर शामिल हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र की टीम में रीवा और सागर पुलिस जोन के अफसर है।

इसी तरह भोपाल क्षेत्र की टीम में भोपाल,नर्मदापुरम और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अफसर अपनी कला यहां के मंच पर मौजूद थे। इन पांचों टीमों के बीच में मुकाबला होगा। इससे पहले आज सुबह IPS अफसरों के परिजनों ने भोपाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इसमें परिजन पहले जनजातीय संग्रहालय और मानव संग्रहालय पहुंचे। यहीं से वे बड़े तालाब के बोट क्लब पर भी पहुंचे। कुछ ने यहां पर बोटिंग भी की।