Lakhimpur Issue ! राजनीति शुरू, वरुण गाँधी ने CM को पत्र लिखा, प्रियंका और अखिलेश को आने से रोका!

1523
Lakheempur Issue

Lakhimpur Issue!

Lakhimpur  खीरी में कल हुई हृदय विदारक घटना के बाद वहां विरोध की राजनीति शुरू हो गई। वहां रविवार को आंदोलनकारी किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें 8 किसानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे।

इसके बाद से वहां राजनीति शुरू हो गई। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता Priyanka Gandhi ने सोमवार को लखीमपुर पहुंचने की घोषणा कर दी। किसान नेता राकेश टिकैत भी घटना स्थल पर आंदोलनकारी किसानों के साथ शामिल होने निकल गए थे।

उधर, सबसे चर्चित कदम भाजपा नेता और सांसद वरुण गांधी ने उठाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। वरुण गांधी के पत्र की भाषा विपक्ष के नेता की तरह है।

lakhimpur Issue
lakhimpur Issue

यह भी जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गाँधी समेत सभी विपक्षी नेताओं को लखीमपुर खीरी आने से रोक दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लखीमपुर पहुंचने की घोषणा की थी, पर राज्य सरकार ने उन्हें वहां आने की अनुमति नहीं दी। भूपेश बघेल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी है। अभी यह तय नहीं कि जिन नेताओं को आने से रोका गया है वे वहां पहुंच सकते हैं या नहीं। आज पूरा दिन लखीमपुर खीरी में जमकर राजनीति चलने के आसार है।

Watch Video Tweeted by Priyanka 

Also Read : और जज साहब की आवाज़ सुनाई दी “ स्टे टिल फरदर ऑर्डर “