Lakhimpur Khiri: केंद्रीय मंत्री के आरोपी बेटे ने सरेंडर किया

474

लखीमपुर खीरी में किसानों पर जीप चढ़ाकर चार किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के सामने सरेंडर कर दिया। बताते हैं कि वे छुपकर पिछले दरवाजे से पहुंचे थे। समझा जा रहा है कि आशीष ने किसी बड़े नेता के इशारे पर सरेंडर किया है। पुलिस ने शुक्रवार को राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर के बाहर नोटिस चिपकाकर आशीष को पूछताछ के लिए बुलाया था। आज वह हाजिर भी हो गया।

घटना के 7वें दिन मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच की ऑफिस में 10:36 पर पहुंच गया। क्राइम ब्रांच उसे पिछले दरवाजे से भीतर ले गई, उसने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर DIG, SP विजय ढुल जवाब देने से बचते रहे। आशीष के साथ कौन आया, यह जानकारी भी नहीं दी गई। केंद्रीय राज्य मंत्री पिता अजय मिश्रा सुबह अपने कार्यालय पहुंच गए, वहां भी काफी गहमा-गहमी रही।
पुलिस ने शुक्रवार को अजय मिश्रा के घर दोबारा नोटिस चिपकाकर कर आशीष को शनिवार को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने शुक्रवार को भी 10 बजे पेश होने के लिए कहा था, लेकिन, आशीष नहीं आया था। आशीष ने पत्र लिखकर बताया था कि वह बीमार है। इसलिए 9 अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होगा।
बताते हैं कि आशीष बहुत सी पेन ड्राइव लेकर पहुंचा है। इन पेन ड्राइव में वे सभी वीडियो हैं जो उनकी मौजूदगी बताएंगे।
आशीष से पूछताछ के लिए करीब 40 सवालों की लंबी लिस्ट बनाई गई है। उससे पूछा जाएगा कि वह हिंसा के वक्त कहां था?
लखीमपुर में पुलिस लाइन के सामने भारी भीड़ है।
आशीष के Legal Advaisor अवधेश कुमार ने कहा था कि हम जांच में सहयोग करेंगे। आशीष मिश्र से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। लोग दावा कर रहे हैं कि जिस जीप ने किसानों को कुचला था उसके पीछे निकली फॉर्च्यूनर में आशीष मिश्रा बैठे थे। माना जा रहा है कि यह सबूत सामने आने पर आशीष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।