Lakhimpur khiri प्रदर्शनकारी किसानों पर कार चढ़ाई, 4 की मौत,भीड़ ने ड्राइवर को पीटकर मार डाला

801

लखीमपुर खीरी में रविवार को जमकर बवाल हुआ। यहां तिकुनिया के बनवीर गांव में धरना दे रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने कार चढ़ा दी। इसमें 6 किसानों की मौत हो गई! कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें दो मृतक किसान बहराइच के हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

इसके बाद उग्र किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने आशीष की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। उग्र भीड़ की पिटाई में आशीष के ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि मंत्री का बेटा गन्ने के खेतों से होते हुए जान बचाकर भाग निकला। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात है।

किसान नेता गुरमीत सिंह रंधावा का कहना है कि जब तक प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आते, तब तक किसान घटनास्थल पर बने रहेंगे। सभी किसान इस वक्त कौड़ियाला रोड पर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज खेल मैदान में डटे हुए हैं।

ये था मामला
रविवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र के गांव बनवीर में कई योजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम तय था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए। बताया जा रहा है केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर जिस हेलीपैड पर उतरना था, वहां सुबह से ही किसानों ने काले झंडे लेकर धरना शुरू कर दिया। काफी मनाने के बावजूद नहीं हट रहे थे। इस दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। आरोप है कि इसी बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे ने धरने पर बैठे किसानों पर कार चढ़ा दी। इसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य किसान घायल हो गए।