नवरात्रि पर्व में माता टेकरी पर दर्शन हेतु पहुँचे लाखों श्रद्धालु,कलेक्टर ने पर्व की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

192

नवरात्रि पर्व में माता टेकरी पर दर्शन हेतु पहुँचे लाखों श्रद्धालु,कलेक्टर ने पर्व की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मोहन वर्मा की विशेष रिपोर्ट

देवास::रविवार 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर्व पर देवास स्थित माता टेकरी पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था कर ली है ताकि लोगों को सुगमता से माता रानी के दर्शन हो सके ।

देवास स्थित टेकरी पर यों तो वर्ष भर देशभर से लाखों भक्त मां चामुण्डा और माँ तुलजा भवानी के दर्शनों के लिए पहुँचते है मगर खासकर चैत्र और शारदीय नवरात्रि में तो यहां लाखों लोग अपनी मुरादें लेकर आते है और मां उन्हें पूरा भी करती हैं ।

जमीनी सतह से मात्र तीन सौ फीट ऊपर विराजित मां चामुण्डा और मां तुलजा भवानी का यह स्थान गोरखनाथ सम्प्रदाय के आदिगुरुओं की साधना स्थली है और इसी माता टेकरी की प्राकृतिक आबो हवा का ही चमत्कार है कि बेलगाम कर्नाटक से दूर यहाँ देवास मे टेकरी की तलहटी में निवास करते हुए

WhatsApp Image 2025 03 30 at 9.21.32 AM

मूर्धन्य शास्त्रीय गायक पण्डित कुमार गंधर्व ने न सिर्फ अपनी असाध्य बीमारी से छुटकारा पाया बल्कि यहाँ रहकर संगीत साधना को एक अप्रतिम ऊंचाई देकर देवास को भी गौरवांवित किया ।

टेकरी पर जाने के रपट मार्ग के अलावा सीढ़ी मार्ग भी है। साथ ही भक्तों के लिए रोप वे की सुविधा भी है..तो इस बार आप भी माता रानी के दर्शनों का लाभ लीजिए जो आपकी हर मुराद पूरी करेंगी ।

इस बार भी नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तौर पर व्यवस्थाओं/ तैयारियां की गई। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने माताजी की टेकरी पहुंचकर चैत्र नवरात्रि पर्व की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।