Land Leases to Millionaires : करोड़पतियों को भूमि के पट्टे बांटने वाले पूर्व सरपंच और सचिव को कौन बचा रहा! 

रंगवासा पंचायत में आबादी क्षेत्र में बांटे 80 पट्टे, शिकायत सही मिली पर दोषियों को बचाने की कोशिश! 

1112

Land Leases to Millionaires : करोड़पतियों को भूमि के पट्टे बांटने वाले पूर्व सरपंच और सचिव को कौन बचा रहा! 

Indore : रंगवासा ग्राम पंचायत (राऊ) में सचिव और पूर्व सरपंच द्वारा आबादी क्षेत्र में करोड़पतियों को रहवासी जमीन पट्टे बांटने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले की करीब 2 साल चली जांच और इस जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारी रंगवासा पंचायत के सचिव रमेश भामर और पूर्व सरपंच श्याम पांडे के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं। जबकि, एसडीएम राकेश परमार ने अपने पत्र में सीईओ जनपद पंचायत को दोनों ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की का लेख किया है। इन पट्टों की कई जमीनों पर करोड़ों के बंगले बने हैं।

IMG 20240402 WA0087 IMG 20240402 WA0088

जानकारी अनुसार रंगवासा पंचायत के पूर्व सरपंच और सचिव ने आबादी क्षेत्र में 79 करोड़पतियों को पट्टे बांटे थे। ये 79 पट्टे सरकारी जमीनों के होकर 2018 से 2021 के बीच बांटे गए हैं। नियम विरुद्ध बांटे इन पट्टों के खिलाफ दो लोगों के साथ एक एडवोकेट ने सप्रमाण शिकायत की। जिस पर करीब सालभर चली जांच के बाद तहसीलदार राऊ ने रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी, जिस पर एसडीएम राऊ ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। एसडीएम (राऊ) राकेश परमार ने बताया कि रंगवासा ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच और सचिव द्वारा मनमानी कर सरकारी जमीनों के पट्टे बांटने की शिकायत मिली। इसमें पूर्व सरपंच श्याम पांडे और सचिव रमेश भामर ने 2018 से 2021 तक करोड़पतियों को सरकारी जमीनों के पट्टे बांटने का आरोप लगाया।

साथ ही पट्टे से संबंधित प्रमाण भी दिए। इसकी जांच अतिरिक्त तहसीलदार राऊ धीरेंद्र सोनी ने की। तहसीलदार सोनी ने जांच कर सभी पट्टे निरस्त करने की अनुशंसा भेजी थी। इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को रंगवासा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्याम पांडे और सचिव रमेश भामर के खिलाफ अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा है।

बचाने की कोशिश में तहसीलदार सोनी

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मामले में जांच कर रहे अतिरिक्त तहसीलदार धीरेंद्र सोनी ने रंगवासा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और सचिव को बचाने की हरसंभव कोशिश की। सोनी ने बार-बार सचिव को नोटिस जारी किए, लेकिन सचिव रमेश भामर एक भी तारीख पर हाजिर नहीं हुआ। सोनी इसके बाद भी रमेश भामर को लगातार समय देते रहे। इस कारण जो प्रकरण 1- 2 महीने में समाप्त हो जाना था वह डेढ़ साल से भी लंबा खींच गया। रंगवासा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्याम पांडे और सचिव रमेश भामर राजनीति में खासी पकड़ रखते हैं। दोनों ने ही इस प्रकरण को लंबा खींचने और आरोप से बचने के लिए राजनीतिक पकड़ का भरपूर इस्तेमाल किया। हालांकि वे प्रकरण को लंबा खींचने में तो सफल रहे पर आरोपों से नहीं बच पाए।

जांच चलते ही पट्टे निरस्त

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जांच के दौरान ही यह पता चला कि पूर्व सरपंच श्याम पांडे और सचिव रमेश भामर ने पट्टे निरस्त भी कर दिए हैं, जिसका उन्हें अधिकार ही नहीं। सचिव भामर ने खुद को बचाने के लिए यह भी पत्र दिया कि पट्टे पर उसकी साइन ही नहीं है। इसके बाद शिकायतकर्ताओं ने ऐसे पट्टे पेश किए, जिस पर सचिव भामर के भी हस्ताक्षर रहे। इसे भी चलती जांच के बीच निरस्त कर दिया।

हाजिर नहीं हुआ सचिव भामर

डेढ़ वर्ष से भी अधिक चली जांच के दौरान ग्राम पंचायत रंगवासा का सचिव रमेश भामर एक भी तारीख पर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ। अब जब मामले में पूरी कार्रवाई जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को करना है। इतने बड़े कारनामे के बावजूद सरपंच श्याम पांडे और सचिव रमेश भामर अभी तक अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई से बचे हुए हैं।