इंदौर में 90, ग्वालियर में 75 और जबलपुर में 80 फीसदी तक बढ़ी जमीन की कीमत
भोपाल:मध्यप्रदेश में कल से कलेक्टर गाईडलाईन में जमीनों की कीमतें बढ़ गई है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा कलेक्टर गाईडलाईन के लिए बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू करने के प्रस्ताव पर चुनाव आयोग की एनओसी के बाद नई दरें लागू कर दी गई है।
सर्वर डाउन होंने के कारण कई जिलों में नई दरें अपलोड नहीं हो पाने के कारण नई दरों पर रजिस्ट्री बुधवार को नहीं हो सकी।
इंदौर में पांच हजार लोकेशन में से 24 सौ लोकेशन पर जमीनों की दरें दस से नब्बे प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। पूरे इंदौर में औसतन बारह से तेरह प्रतिशत जमीनों की दरों में इजाफा हुआ है। ग्वालियर में तेरह सौ में से नौ सौ लोकेशन पर जमीनों की कीमत पांच से 75 फीसदी तक बढ़ी है। जबलपुर में एक हजार लोकेशन में से 2683 में पांच से अस्सी फीसदी तक दरें बढ़ी है। रिंगरोड किनारे की जमीन और कुछ क्षेत्रों में अस्सी फीसदी तक दरें बढ़ी है। भोपाल मेें औसतन 8.87 प्रतिशत दरें बढ़ी है।