Land Scam Case :IAS छवि रंजन के मास्टर बेडरूम में स्पेशल सेफ्टी, 3 अलग-अलग दरवाजे

695
ईडी ने गुरुवार को तीनों राज्यों के 22 अलग-अलग जगहों पर रेड की थी, जिसमें झारखंड कैडर की 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन का परिसर भी शामिल था।ईडी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई है। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अफशर अली, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, भानु प्रताप प्रसाद और फैयाज खान के रूप में की गई है।

ED की टीम सेना की जमीन खरीद बिक्री के मामले में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के कदमा स्थित छवि रंजन के आवास पर ईडी की टीम नोट गिनने वाली मशीन के साथ पहुंची है. बताया जा रहा है कि छवि रंजन ने अपने मास्टर बेडरूम के फ्लैट के अंदर स्पेशल सेफ्टी (तीन अलग-अलग दरवाजा) का इंतजाम किया था. ईडी की टीम ने आदित्यपुर स्थित उनके रिश्तेदार को यहां बुलाकर फ्लैट को खुलवाया है. बता दें कि रिश्तेदार फ्लैट का केयरटेकर भी था.

download 11

आपको बता दें कि कदमा थाना अंतर्गत मिलकित होटल के बगल में लोंगिया एनक्लेव में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे छवि रंजन के फ्लैट पर लगातार ईडी की छापेमारी चल रही है. वहीं छवि रंजन के पिता आरडी पंडित के घर में सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची थी. वही छवि रंजन के पिता एक महीना पहले से ही कहीं बाहर  गए हुए हैं, तो आदित्यपुर स्थित उनके करीबी को बुलाकर ईडी ने फ्लैट खुलवाया. जिसके बाद 8:30 बजे से ही छापेमारी शुरू हुई जो लगातार अभी तक जा रही है. वही बता दें कि रांची के 20 ठिकानों पर और ईडी की छापेमारी चल

रांची के पूर्व डीसी छविरंजन के साथ-साथ जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें नामकुम सीओ विनोद प्रजापति, बड़गाई सीओ भानू प्रताप, जमीन कारोबारी अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान, हजारीबाग में प्रज्ञा केंद्र संचालित करने वाले भरत प्रसाद सहित कई लोगों के यहां छापेमारी की गई है. वहीं इस जमीन फर्जीवाड़े का पर्दाफाश पहले ही आयुक्त की जांच रिपोर्ट में हो चुका है. सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रदीप बागची नाम के शख्स ने फर्जी रैयत बनकर दिलीप कुमार घोष को यह जमीन बेची थी.

ED’s Big Action, IAS Officer Raided 22 Locations In Three States: IAS का विवादों से रहा है पुराना नाता