
Landslide in Bilaspur: हिमाचल के बिलासपुर में लैंडस्लाइड , पहाड़ से बस पर गिरा मलबा, अब तक 18 शव निकाले गए!
बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। भल्लू पुल के पास एक बस पर पहाड़ से मलबा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के दबे होने की आशंका है। आयुष नाम की बस बरठीं भल्लू मार्ग पर चलती है और अभी तक 18 शव निकाले गए हैं।
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जिले के झंडूता के बरठीं के पास बालूघाट में भल्लू पुल के नजदीक एक निजी बस भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आ गई है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे और बस की छत पर मलबा और पत्थर गिरे हैं. अब तक 18 शव निकाले जा चुके हैं. वहीं, तीन बच्चों को जिंदा निकालने की भी खबर है.हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी निजी बस पर शुक्र खड्ड के किनारे बरठीं में भल्लू पुल के पास पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा गिर गया। मलबा गिरने से बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची। वहीं सारा मलबा बस पर आ गया। जिससे बस पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गई। खबर लिखे जाने तक बस के अंदर से अभी तक 18 शव निकाले गए हैं। दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से एक बच्ची की मां दुर्घटना में मारी गई है। बेटियों का प्रारंभिक उपचार बरठीं अस्पताल में चला हुआ है।
बस में सवार थे 35 यात्री

मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर किया गहरा शोक व्यक्तमुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में हुई दुर्घटना में जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर घायलों को जल्द स्वस्थ करें।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
एक्स पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालु पर चाकूबाजी करने वालों का पुलिस ने निकला जुलूस!





