‘Lapata Ladies’ out of Oscar : किरण राव निर्देशित ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर-2025 की रेस से बाहर!
Mumbai : 97 वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ बाहर हो गई। यह फिल्म अंतिम 15 फिल्मों की सूची में शामिल नहीं हो सकी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार सुबह इस बात की जानकारी दी। अब तक भारत की तरफ से ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 3 फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और ‘लगान’ नॉमिनेट की जा चुकी हैं। लेकिन, किसी को भी अवॉर्ड नहीं मिल सका।
टिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म ‘संतोष’ अंतिम 15 में जगह बनाने में जरूर सफल रही। फिल्म ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी। फिल्म ‘लापता लेडीज’ को फॉरेन कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को इसे ऑस्कर में इसे भेजने घोषणा की थी। इसे किरण राव ने डायरेक्ट किया और ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई गई थी। इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल मुख्य भूमिका में हैं।
ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेशन का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसी में विनर्स का ऐलान किया जाएगा। ‘सैम बहादुर’ और ‘सावरकर’ भी सिलेक्शन की दौड़ में थीं। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी की 13 सदस्यों वाली ज्यूरी ने भारत से ‘लापता लेडीज’ को चुना था।
ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में हनु-मान, कल्कि 2898 एड़ी, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, अर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट समेत कुल 29 फिल्में शामिल थीं। लेकिन, ज्यूरी ने फैसला ‘लापता लेडीज’ के पक्ष में दिया।
किरण राव ने कहा था कि पूरी टीम के हार्डवर्क से यह अचीवमेंट मिला। फिल्म की नॉमिनेशन के बाद डायरेक्टर किरण राव ने यह भी कहा था कि मैं बेहद सम्मानित और खुशी महसूस कर रही हूं कि हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया। यह अचीवमेंट मेरी पूरी टीम के हार्डवर्क का नतीजा है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को भी पसंद आएगी।
किरण ने यह भी कहा था कि मैं सिलेक्शन कमेटी के उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इस फिल्म पर भरोसा किया। मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज की भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म को सपोर्ट किया। अंत में अपनी ऑडियंस को थैंक्स कहना चाहूंगी, जिन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया।
5 करोड़ में बनी लापता लेडीज ने 25 करोड़ कमाए। फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आमिर की सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हो, पर इस फिल्म की क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी।
क्या है इस फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक ग्रामीण इलाके से शुरू होती है। गांव में शादियों का सीजन चल रहा है। दो युवक अपनी दुल्हनों को लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर घूंघट है, जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। सफर खत्म होने के बाद दोनों दुल्हनें नीचे उतरती हैं और कहीं लापता हो जाती हैं। एक युवक ‘दीपक’ गलती से दूसरी दुल्हन ‘पुष्पा’ को अपने घर ले आता है। उसकी असल पत्नी ‘फूल’ वहीं स्टेशन पर ही रह जाती है।