Last Journey : उमेश शर्मा की अंतिम यात्रा में भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे, कांग्रेस नेता भी पहुंचे!

1871

Last Journey : उमेश शर्मा की अंतिम यात्रा में भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे, कांग्रेस नेता भी पहुंचे!

Indore : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और मुखर वक्ता उमेश शर्मा का रविवार शाम रोबर्ट नर्सिंग होम में निधन हो गया था।उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेता उमेश शर्मा के घर पहुंचे। उनकी अंतिम यात्रा में भी भारी भीड़ दिखाई दी।

उमेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने रविवार रात CM शिवराज सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचे थे। कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम के बाद CM सीधे राबर्ट्स नर्सिंग होम पहुंचे और पार्थिव देह के दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी थे। CM ने अपने ट्वीट में दिए शोक संदेश में कहा कि यह वज्रपात है। हम सभी लोगों के लिए अकल्पनीय है। मुझे उम्मीद थी कि आज हम फिर मिलेंगे। कल ही वे गुजरात से लौटे थे। पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी। आज वे बिना कुछ बताए हम सब को छोड़कर वह चले गए। उन्‍होंने कहा कि उमेश ओजस्वी वक्ता, कुशल संगठक थे और अपना पूरा जीवन जिन्होंने पार्टी को समर्पित किया ऐसे साथी को खोकर पूरा इंदौर दुखी है। शिवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता दुखी हैं।