Lata Funeral : पंचतत्व में विलीन हुईं लता, भाई ने स्वर कोकिला को मुखाग्नि दी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां पहुंची 

2055
Lata Funeral : पंचतत्व में विलीन हुईं लता, भाई ने स्वर कोकिला को मुखाग्नि दी 

Mumbai : गायिका लता मंगेशकर हमेशा के लिए दुनिया से रुखसत हो गई। 92 साल की लताजी का रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। मुंबई के शिवाजी पार्क में लताजी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई। उनके भाई ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे और शिवाजी पार्क पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित किया। राजनीति, खेल, मनोरंजन जगत सहित कई क्षेत्र के लोग लता जी की इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार की अपनी अंतिम यात्रा पर रवाना हो गईं। मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ । इस दौरान उनकी बहनें उषा, आशा, मीना मौजूद थीं। अभिनेता आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। अभिनेता शाहरुख खान और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को अंतिम सम्मान दिया। लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर से तिरंगा हटा लिया गया है और तिरंगे को परिवार को सौंप दिया गया है. फिलहाल 8 पंडितों के द्वारा उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।

कर्नाटक सरकार ने सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य में 6 और 7 फरवरी, दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा।