Lata Mangeshkar Health Update: अब बेहतर, पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं लता मंगेशकर

वे ठीक हो रही हैं, लेकिन परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा सकता

1401
Lata Mangeshkar Health Update

Mumbai : शनिवार से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की हालत अब स्थिर है। उन्हें निमोनिया हुआ था और वे कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी भतीजी रचना शाह ने 92 वर्षीय लता मंगेशकर का हेल्थ अपडेट जारी किया है। रचना ने बताया कि लता दीदी की हालात अब स्थिर है, वे ठीक हो रही हैं। फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उनकी उम्र के कारण भी कई अन्य समस्याएं हैं, जिसके चलते डॉक्टर उनका खास ख्याल रख रहें हैं। इसलिए वह अगले कुछ दिन और हॉस्पिटल में रह सकती हैं।

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीक समदानी ने भी एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि लता दीदी के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है और वही उनका इलाज कर रही है। भले ही वह ठीक हो रही हैं, लेकिन उसके परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा सकता है। वह कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं। इसलिए अभी उन्हें 10-12 दिन आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।

Lata Mangeshkar Health Update

रचना के मुताबिक वे फाइटर हैं। हमें उम्मीद है कि वे कोरोना से जीतकर जल्द ही घर आएंगी। मैं उनके सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने उनके लिए प्रार्थना की है। जब इतने लोगों की दुआएं उनके साथ है, तो कुछ गलत हो ही नहीं सकता।

लता मंगेशकर को बीते शनिवार रात को एडमिट कराया गया था और वह कोरोना वायरस के साथ निमोनिया से भी जूझ रही हैं। अनूप जलोटा ने लता मंगेशकर की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लता जी से फोन पर बात होती रहती है। उनसे मैं वॉट्सएप से भी जुड़ा हुआ हूं, लेकिन वो आजकल किसी से मिलती नहीं, क्योंकि उनको इंफेक्शन बहुत जल्दी हो जाता था। वे पिछली बार हॉस्पिटल से घर आई, तब से वे अपने कमरे में ही रहती थीं। बाहर लोगों से नहीं मिलती। इसलिए मैं भी उनसे फोन पर ही संपर्क में रहता हूँ। अभी उनको जो कोरोना हुआ है, उसमें डरने वाली बात नहीं है। उनकी एक उम्र है। इसलिए उनको हॉस्पिटल लेकर गए हैं। वहां उनको ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।