Late Omprakash Solanki Was Given a Guard of Honour : ओमप्रकाश सोलंकी का गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ किया देहदान!

424

Late Omprakash Solanki Was Given a Guard of Honour : ओमप्रकाश सोलंकी का गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ किया देहदान!

Ratlam : शहर की बिरीयाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम निवासी ओमप्रकाश सोलंकी (72) का सोमवार को अस्वस्थता के चलते मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया था। जिनका मेडिकल कॉलेज टीम द्वारा नेत्रदान किया गया था। मृतक ओमप्रकाश सोलंकी की इच्छानुसार उनका देहदान डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में 16 अक्टूबर 25, गुरुवार को सुबह 11 बजे देहदान मध्य प्रदेश शासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ किया गया।

बता दें कि स्वर्गीय ओमप्रकाश सोलंकी विगत 4 दिनों से मेडिकल कॉलेज में उपचाररत थे। जिनका बीते कल यानी सोमवार को उपचार के दौरान देहांत हो गया था। स्वर्गीय सोलंकी द्वारा पूर्व में वृद्धाश्रम में निवास के दौरान आयोजित देहदान कार्यशाला में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी एवं कुलदीप चौहान के अथक प्रयासों से स्वेच्छा पूर्वक देहदान हेतु अनुमति प्रदान की थी।

WhatsApp Image 2025 12 16 at 18.17.56

सोलंकी के देहांत उपरांत तत्काल मेडिकल कॉलेज नेत्रदान विभाग के सक्रियता से नेत्रदान शाम को संपन्न हुए एवं आज मंगलवार को DM मिशा सिंह एवं SP अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शासन के निर्देशानुसार जिले के जावरा की 24वीं बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान उपरांत देह मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को सौंप दी गई।

WhatsApp Image 2025 12 16 at 18.18.00

इसके पूर्व में रतलाम जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार मनोज चौहान, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ स्वर्णकांता लिखार, अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रदीप मिश्रा, एनाटॉमी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंगरौले, रेडक्रॉस अध्यक्ष प्रीतेश गादिया एवं गोविंद काकानी ने देहदान के बारे में मौजूद सदस्यों को बताया। इस पुनीत कार्य के अवसर पर उपस्थित सभी रेडक्रॉस सदस्यों, विभाग के चिकित्सक डॉ विजय चौहान, डॉ अनिल पटेल, डॉ पुनीत शर्मा , मेडिकल विद्यार्थी तथा समस्त कर्मचारीगण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संचालन गोविंद काकानी सचिव काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया तथा अंत में रेडक्रॉस सोसाइटी के समस्त पदाधिकारीयों, महाविद्यालय के समस्त अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई!