
घोड़े पर बैठकर वकील पहुंचे वोट डालने, बैंड बाजों घोड़े के साथ बारात जैसा नजारा
छतरपुर। छतरपुर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर आज जिला न्यायालय परिसर में मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक सम्पन हुई। यहां बड़ी संख्या में अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।

●घोड़े पर बैठकर पहुंचे मतदान करने..
इस बार चुनाव को रोचक और आकर्षक बनाने के लिए दोपहर 1 बजे वकील संतोष तिवारी घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे, जिससे नगरपालिका से लेकर न्यायालय परिसर तक पूरे रास्ते एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। घोड़े पर बैठे वकील को देखने के लिए अन्य अधिवक्ताओं सहित आम लोगों की भीड़ साथ चल रही थी। जिसमें बैंड, बाजे, घोड़े के साथ सड़क पर चलते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कोई बारात जा रही हो।
यहां चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी रखी गई।
अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए मुकाबला हो रहा है। कल नतीजे घोषित किए जाएंगे।





