Lawyers Take Out Rally with National Flag : सैकड़ों अधिवक्ता राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकले और देशभक्ति के नारों से गूंजा वातावरण!

333

Lawyers Take Out Rally with National Flag : सैकड़ों अधिवक्ता राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकले और देशभक्ति के नारों से गूंजा वातावरण!

Ratlam : जिला अभिभाषक संघ, के तत्वावधान में गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। सैकड़ों अधिवक्ता बंधु ऐतिहासिक उत्साह और जोश के साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकले और देशभक्ति के नारों से संपूर्ण वातावरण गूंजायमान हों उठा।

IMG 20250814 WA0147

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे ने राष्ट्रध्वज को सलामी देकर किया। इस अवसर पर अन्य न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहें।तिरंगा यात्रा जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कोर्ट चौराहे पर सम्पन्न हुई। मार्ग में अधिवक्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ के जयघोष से जनमानस में देशप्रेम की अलख जगाई। समापन पर सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में “वन्देमातरम्” का सामूहिक गान कर अमर बलिदानियों को नमन किया और संविधान एवं राष्ट्र की रक्षा का संकल्प दोहराया!

IMG 20250814 WA0149