Leader Caught Red Handed: नेता का अफेयर, महिला से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने बांधकर पीटा

नेता को खंभे से बांधा, फिर जमकर की धुलाई

712
Leader Caught Red Handed
Leader Caught Red Handed

Leader Caught Red Handed: नेता का अफेयर, महिला से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने बांधकर पीटा

पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी नेता का दूसरी गांव की महिला के साथ अवैध संबंध था. गांव वाले भी जानते थे, लेकिन शनिवार को जब वह महिला से मिलने गांव पहुंचा तो गांव वालों ने उसे कमरे में बंदकर दिया और पिटाई की.

तृणमूल नेता का पड़ोसी गांव की एक महिला के साथ लंबे समय से विवाहेतर संबंध था. गांव वालों को भी पता था. स्थानीय निवासियों में भी गुस्सा था, लेकिन तृणमूल नेता को रंगे हाथ नहीं पकड़ा जा सका था.

आखिकार शनिवार को तृणमूल कांग्रेस नेता को महिला से मिलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. तृणमूल कांग्रेस नेता को देखते ही गांव वालों ने उन्हें घर में बंद कर दिया और जमकर मारपीट की है.

इस बीच खबर है कि जिस नेता को लेकर इतना हंगामा हुआ. वह एक बारमालदाजिला तृणमूल कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी थे. घटना मालदा जिले के रतुआ की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों शादीशुदा हैं. आरोप है कि उनका काफी समय से विवाहेतर संबंध चल रहा है.स बीच खबर है कि जिस नेता को लेकर इतना हंगामा हुआ. वह एक बार मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी थे.

अचानक पोलिंग बूथ पर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह वोटर लिस्ट में खुद चेक किया अपना नाम 

कांग्रेस की सदस्यता लेंगे बीजेपी नेता अवधेश नायक,पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष रह चुके हैं अवधेश