नेता प्रतिपक्ष ने की राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त से शिकायत

पंचायत और पार्षदों के उम्मीदवारों को पुलिस पकड़ कर 25-25 हजार रुपए जमा करवा रही

706

भोपाल: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त से शिकायत की है कि उनके जिले में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वालों से 25-25 हजार रुपए जबरदस्ती जमा करवाए जा रहे हैं। जो यह राशि जमा नहीं कर रहे हैं उन्हें पुलिस जबरदस्ती पकड़ कर यह राशि जमा करवा रही है।


Read More… भाजपा की शबाना खालिक खान निर्विरोध पार्षद निर्वाचित 


नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि लहार के एसडीएम और तहसीलदार ने 6 प्रत्याशियों से जबरदस्ती वसूली की है। इस शिकायत के साथ उन्होंने पूजा सिंह, उर्मिला यादव, जबर सिंह, सुधादेवी सिंह, सुरेश सिंह और जगमोहन सिंह को दी गई 25-25 हजार रुपए की रसीद भी शिकायत के साथ आयुक्त को दी है। पुलिस के डर से कुछ प्रत्याशी जो इतनी राशि जमा नहीं कर सकते हैं वे अपना क्षेत्र छोड़कर चले गए हैं और छुपे हुए हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं।