Leader of Robber Bride Gang Caught : लुटेरी दुल्हन गैंग का मुख्य आरोपी नासिक से पकड़ाया!
षड्यंत्र से कराई थी दुकानदार की शादी, चार आरोपी पहले ही पकड़ लिए!
Indore : दुकानदार की षडयंत्रपूर्वक शादी कराकर दुल्हन को भगाने के मददगार गैंग का सदस्य क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे नासिक से गिरफ्तार किया। लुटेरी दुल्हन गैंग के चार गुर्गे पहले ही पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए गुर्गों ने पूछताछ में षडयंत्रकारी का नाम बताया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी।
उसे पकड़ने पुलिस की टीम महाराष्ट्र के कई जिलों में डेरा डाले हुए थी। आरोपी को भनक लगने के बाद वह पुलिस से बचने बार-बार लोकेशन बदल रहा था। लेकिन, पुलिस की सक्रियता और लगातार दबिश देने से वह हत्थे चढ़ गया।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि फरियादी दीपेश ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन पर धारा 308(6)(7), 319(2), 318(4), 336(3), 340, 61(2) 3(5) में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। मामले में आरोपी विक्रम पिता सुखराज जैन निवासी आदर्श कालोनी सिंगनूर (रायचूर) कर्नाटक हाल मुकाम पीपलगांव बसवंत जिला नासिक को नासिक से पकड़ा।
पहले फरियादी की दुकान पर काम किया
इस मामले में आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गैंग के सदस्य देश के कई शहरों में भोले-भाले युवकों को झांसे में लेकर ठगी कर चुके हैं। शादी के लिए फर्जी दस्तावेज और परिवार के सदस्य बताकर वारदात करते थे। वह आरोपी सुनीता उर्फ बसंती का रिश्तेदार है। फरियादी दीपेश जैन के अंकल की दुकान पर काम करता था।
वह वर्षा की शादी का रिश्ता लेकर दीपेश के पास आया था। अपने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसने दीपेश की शादी वर्षा से कराई थी। दीपेश की शादी के एवज में मिले पैसे को बांट लिया था। बाद में प्रकरण के आरोपियों वर्षा चोपड़ा, रेखा शर्मा, विजय कटारिया, सुनीता उर्फ बंसती की गिरफ्तारी होने से वह फरार हो गया था।
रुपए और ज्वेलरी उड़ाई
लुटेरी दुल्हन ने नाम और सरनेम बदलकर फर्जी तरीके से शादी की थी। शादी के दूसरे ही दिन वह बहाना बनाकर दीपेश के घर से चली गई थी। जब काफी देर तक वह नहीं लौटी, तो दीपेश को धोखे का अंदेशा हुआ था। उसने घर की अलमारी चेक की तो होश उड़ गए। अलमारी से दुल्हन लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने गैंग के सदस्यों के नाम बताए थे। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।