Leak in Dam: MP में एक और तालाब में रिसाव

कारम के बाद घोघरी जलाशय में रिसाव, रविवार देर रात काटकर पानी निकाला

1813

Leak in Dam: MP में एक और तालाब में रिसाव

Umaria : जिले के घोघरी जलाशय में रिसाव के बाद आसपास के गांव संकट में हैं। रविवार देर रात रिसाव की सूचना के बाद पानी निकालने के लिए एक जगह से उसे काटकर पानी निकाला जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अब कोई जैसे हालात नहीं है। जलाशय से समय पर रिसाव की जानकारी मिल गई, जिसके बाद इंजीनियरों की टीम अपना काम कर रही है। जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर बीएम पयासी के मुताबिक, मछली मारने वालों की लापरवाही की वजह से यह सब हुआ।

रविवार देर रात घोघरी जलाशय से पानी के रिसाव की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। कलेक्टर और जल संसाधन विभाग के इंजीनियर जलाशय की तरफ रवाना हुए। जलाशय के निकट पहुंचने के बाद उस स्थान का निरीक्षण किया गया, जहां से पानी का रिसाव हो रहा था। बताया गया कि वेस्ट बियर के निकट से ही पानी का रिसाव हो रहा था। बेस्ट बीयर से पानी निकल नहीं पा रहा था, इस कारण यह स्थिति बनी।

मौके पर पहुंचने के बाद प्रशासन ने आवश्यक मशीनरी भी बुलवा ली और इंजीनियर से सलाह मशवरा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि जलाशय के एक हिस्से में कट लगा दिया जाए ताकि पानी वहां से भी निकल सके।

करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया बिलगड़ा बांध का वेस्टवेयर फूटने की कगार पर था। बांध और नहर निर्माण में बरती गई मनमानी से समस्या बढ़ रही है। रविवार को तेज बारिश के चलते बांध के पानी निकासी के लिए बनाया गया वेस्टवेयर की दीवार फूटने के कगार पर पहुँच गई। यदि वेस्टवेयर की दीवार फूट जाती तो आसपास की पूरी फसल चौपट हो जाती।