Leave of KAF Staff Cancelled : खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पूरे स्टॉफ की छुट्टियां रद्द, सभी कर्मचारियों को वापस बुलाया!

इमरजेंसी की स्थिति में सिर्फ दो दिन की छुट्टी ही मंजूर की जाएगी!

447

Leave of KAF Staff Cancelled : खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पूरे स्टॉफ की छुट्टियां रद्द, सभी कर्मचारियों को वापस बुलाया!

Jabalpur : पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच सेना को गोला-बारूद सप्लाय करने वाली खमरिया आयुध फैक्ट्री (केएएफ) के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई। सभी को वापस काम पर बुलाने के आदेश जारी किए गए। यह फैसला उत्पादन लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए किया गया। यह जानकारी कारखाने के अधिकृत प्रवक्ता ने दी है।

यह फैसला तुरंत लागू हो गया। फैक्ट्री ने यह कदम इसलिए उठाया, ताकि इस साल का उत्पादन लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके। फैक्ट्री को डर है कि अगर छुट्टियां दी गईं तो सेना के लिए गोला-बारूद बनाने का काम पिछड़ जाएगा।

गोला बारूद बनाने का बड़ा लक्ष्य दिया गया

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया को इस साल गोला-बारूद बनाने का एक बड़ा टारगेट मिला है। लेकिन, अप्रैल के महीने में फैक्ट्री उतना काम नहीं कर पाई जितना उसने सोचा था। इसलिए, फैक्ट्री के बड़े अधिकारियों ने यह फैसला लिया कि सभी कर्मचारियों को बिना छुट्टी के काम करना होगा। इससे फैक्ट्री ज्यादा गोला-बारूद बना पाएगी और सेना को समय पर गोला-बारूद मिल जाएगा।

पीआरओ ने दी जानकारी

आयुध भंडार के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर के मुताबिक, अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की गई, ताकि हम इस वित्तीय वर्ष का निर्धारित उत्पादन लक्ष्य हासिल कर सकें।

4000 कर्मचारियों का स्टाफ 

जबलपुर स्थित इस खमरिया आयुध निर्माण फैक्ट्री भारतीय सेना के लिए गोला-बारूद बनाती है। इस फैक्ट्री में लगभग 4,000 कर्मचारी काम करते हैं। यह फैक्ट्री देश की सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है। यहां बनने वाला गोला-बारूद सेना को दुश्मनों से लड़ने में मदद करता है।

सरकार और सेना सावधान

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार और सेना दोनों ही सावधान हैं। ऐसे में, गोला-बारूद की फैक्ट्री में उत्पादन बढ़ाना जरूरी है ताकि सेना को किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रखा जा सके।