लोकायुक्त में विधिक सलाहकार पदस्थ
भोपाल : राज्य शासन ने लोकायुक्त संगठन भोपाल में एक और विधिक सलाहकार को पदस्थ किया है।
द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार इटावाडिया को लोकायुक्त संगठन में विधिक सलाहकार के पद पर पदस्थ किया गया है। राज्य शासन ने यह आदेश जारी कर दिया है।
आगर (शाजापुर) में द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री इटावाडिया को लोकायुक्त में विधिक सलाहकार नियुक्त करने के लिये विधि विभाग ने उनकी सेवाएँ हाल ही में सामान्य प्रशासन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर सौंपी थी।