Leopard Attack: पातालपानी और कालाकुंड जाने वाले रास्ते पर तेंदुएं की दहशत

638
Leopard Attack

 Leopard Attack : पातालपानी और कालाकुंड जाने वाले रास्ते पर तेंदुएं की दहशत

ध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पास कालाकुंड में एक बार फिर तेंदुए के मूवमेंट के बाद लोग दहशत में नजर आ रहे हैं, जहां देर रात जंगल से गांव में घुसे तेंदुए ने गाय का शिकार कर लिया।वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटनाक्रम की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है।

इधर, बारिश का मौसम नजदीक आते ही काला कुंड और पातालपानी जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा, जहां इससे पहले तेंदुए के मूवमेंट ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं वन विभाग ने भी लोगों से घने जंगल में ना जाने की अपील की है।

प्रकृति की गोद में 'पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज' ट्रेन की अनूठी यात्रा - YouTube

पहले भी हो चुका है हमला

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी ग्रामीणों पर तेंदुए का हमला हो चुका है, जिसके चलते ग्रामीण घायल हो चुके हैं। आए दिन इसी तरह का हमला जंगल में होते रहता है, जहां तेंदुए ग्रामीणों को अपना शिकार बनाते हैं। इतना ही नहीं तेंदुए अक्सर पशुओं पर भी हमला कर देते हैं, जिससे पशुओं को भी नुकसान पहुंचता है। वहीं अब लगातार तेंदुए से हमले के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं।

वन विभाग हुआ अलर्ट

मध्यप्रदेश के महू में लगातार बाघ और तेंदुए की एक्टिविटी होने की जानकारी सामने आ रही है, जहां इससे पहले भी महू के मलेंडी और नंदलाई घाटी में बाघ का मूवमेंट हुआ था, उस दौरान भी बाघ और तेंदुए के द्वारा गाय और अन्य वन्यजीवों का शिकार किया गया था, तो वहीं एक बुजुर्गों तक शिकार भी बाघ के द्वारा किया जाना सामने आया था। वहीं अब एक बार फिर पिकनिक स्पॉट काला कुंड से कुछ ही दूरी पर तेंदुए का मूवमेंट हुआ है।

इससे पहले भी इंदौर के आसपास तेंदुए का मूवमेंट हो चुका है, जहां तेंदुए के मूवमेंट के चलते ग्रामीण दहशत में नजर आए हैं। वहीं अब एक बार फिर इंदौर के पास कालाकुंड में तेंदुए का मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत में नजर आ रहे हैं, जहां तेंदुए ने देर रात एक गाय का शिकार किया है। इधर, अब पशुपालक को सरकार की ओर से मिलने वाले मुहावजे का इंतजार है, तो वहीं ग्रामीण अब दहशत में नजर आ रहे हैं।

Watch VIDEO : गाय को बचाने के ल‍िए शेरों से भ‍िड़ गया बैल ,फिर क्या हुआ ! 

{फाईल फोटो]