Leopard Cubs : धार के समीप तेंदुए के नन्हे शावक मिले, वन विभाग सक्रिय

1307

Leopard Cubs : धार के समीप तेंदुए के नन्हे शावक मिले, वन विभाग सक्रिय

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : नजदीकी ग्राम सूरजपुरा की मियांपुरा पहाड़ी के ऊपर बकरी चराने वाले चारवाहे ने तीन नन्हे शावक दिखे, जिन्हें आसपास के ग्रामीण गोद में उठाकर खिलाने लगे। वे समझे कि बिल्ली के बच्चे हैं। लेकिन, जब वे गुर्राए तो ग्रामीणों को समझ आया कि ये बिल्ली के बच्चे नहीं हैं।

धार के समीप तिरला ब्लाक के सूरजपुरा में तीन नन्हे शावक बारिश के कारण गुफा के अंदर बैठे थे। उनकी आवाज सुनकर चारवाहा उनके पास पहुंचा तो उन्हें बिल्ली का बच्चा समझा परंतु उनके गुर्राने की आवाज सुनकर समझ गया कि यह तेंदुए का बच्चा हो सकता है। लोगों ने उनके फोटो खींचे उनके साथ सेल्फी ली। यह घटना शनिवार शाम की है।

IMG 20220724 WA0158

देर शाम लोग उन्हें पहाड़ी पर छोड़कर घर चले गए, ताकि उनकी माँ उन्हें अपने साथ ले जा सके। अब वन विभाग का अमला इन नन्हे शावकों और उनकी माँ की तलाश कर रहा है।