

अज्ञात वाहन की टक्कर से नेशनल हाईवे पर तेंदुए की मौत
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से नेशनल हाईवे 719 पर कनकूरा गांव के पास एक तेंदुआ की मौत हो गई।
घटना देर रात की बताई जा रही है। रात को करीब 3:30 बजे की वन विभाग के लोगों को हाईवे पर तेंदुआ मृत पड़ा होने की सूचना मिली थी। तेंदुए की मौत की खबर लगते ही सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। साथ ही वन विभाग ने अपने कैंपस में ही तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि भिंड इटावा के बीच में क्वारी-चंबल नदी के बीहड़ों में कई बार तेंदुए देखे गए हैं। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तेंदुओं की हलचल रहती है। ऐसे में कई बार उन्होंने ग्रामीणों को भी सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी की है। पहले भी कई ग्रामीण तेंदुए का शिकार हो चुके हैं।