
मन्दसौर के निर्माणाधीन मकान में घुसा तेंदुआ – इलाके में मचा हड़कंप
मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । बुधवार को सुबह मंदसौर के संजीत नाका क्षेत्र की मयूर कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में अचानक वन्य जीव तेंदुआ घुस आया ओर आसपास क्षेत्र के लोगों द्वारा देखे जाने पर हड़कंप मच गया।

क्षेत्र के लोगों द्वारा जिस मकान में घुसा तेंदुआ वहां दरवाजे की रोक लगाई ओर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी , वन विभाग को सूचित किया गया।
कोई तीन घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग एवं पुलिस टीम ने तेंदुआ को काबू किया और सुरक्षित पिंजरे में दाख़िल कर वाहन से गांधी सागर अभ्यारण्य के लिए रवाना किया ।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र भास्कर के साथ पुलिस टीम एवं वन विभाग का अमला मुस्तैद तैनात रहा ।
भारी भीड़ एकत्रित हो गई महिलाओं युवाओं पुरुषों के साथ अन्य लोग मौजूद रहे । वार्ड पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गुर्जर सहित अन्य लोगों ने वन विभाग एवं पुलिस टीम को सहयोग किया ।





