Leopard In Village : मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, दो शावक अभी पकड़ से दूर

772

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar : धार जिले के मनावर क्षेत्र के खंडलाई जागीर गांव में चार दिन पहले खेत में शाम के समय तीन तेंदुओं को एक साथ देखा गया था। इस बात की सूचना खेत मालिक ने वन विभाग को दी थी। वन विभाग ने इस सूचना के आधार पर खेत में पिंजरा लगाया। जिसमें गुरुवार सुबह मादा तेंदुआ पकड़ में आ गई है। जबकि, दोनों शावक तेंदुए अभी पकड़ से दूर है। वन विभाग ने लोगों को शाम के समय घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

ग्राम खंडलाई निवासी छतरसिंह ने बताया कि तीन तेंदुए खेत में घूमते हुए दिखाई दिए थे। पिंजरा लगाने के बाद उसमें एक मादा कैद हो गई। तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण वहां देखने पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के हाथ अभी एक ही मादा तेंदुआ आई है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम सर्चिग कर दोनों तेंदुओं को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों को कहा है कि वे खेत में जाने में सावधानी रखे, जब तक दोनों शावक तेंदुए पकड़ में नहीं आ जाते! तब तक विशेषकर शाम को अपने घरों में ही रहे। हांलाकि, तीनों तेंदुओं में से किसी ने भी कोई हानि नहीं पहुंचाई है। खंडलाई के आस पास खेतों में तेंदुए के पग चिन्हों को भी देखा गया है।