2 वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार, हुई मौत

798

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार – धार जिले के अमझेरा क्षेत्र में तेंदुए ने 2 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल कर दिया। बच्ची को अमझेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार के बाद उसे धार के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। जहा रास्ते मे बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि अमझेरा के समीप कड़दा में बच्ची के माता पिता सोयाबीन काट रहे थे और बच्ची खेल रही थी तभी अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया , इसके बाद मौके पर मौजूद लोगो द्वारा शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया . घायल बच्ची को परिजनों ने अमझेरा के अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे धार के जिला अस्पताल रैफर किया गया था जहां उसने रास्ते मे दम तोड़ दिया।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं:
अनिल (परिजन)

डॉ. मुकुंद बर्मन (जिला अस्पताल)