Leopard Rescue : ग्रामीण के घर में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया!

तेंदुए ने जो पशु हानि की उसका ग्रामीण को मुआवजा दिया जाएगा!

529

Leopard Rescue : ग्रामीण के घर में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया!

Indore : वन परिक्षेत्र महू के घोडाखुर्द गांव में एक ग्रामीण के घर में तेंदुआ घुस गया था। वनमंडलाधिकारी इंदौर ने बताया कि शनिवार को प्रातः वन परिक्षेत्र महू से सूचना मिली कि घोडाखुर्द में एक ग्रामीण के घर में तेंदुआ घुस गया है। सूचना के बाद तुरंत रालामंडल रीजनल के रेस्क्यू दल को सूचित कर परिक्षेत्र महू का स्टाफ मौका स्थल पर पहुंचाया गया।
मौके पर ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने पर स्थानीय पुलिस की सहायता से तेंदुए को जंगल की तरफ निकलने का रास्ता बनाया गया। किंतु काफी देर तक तेंदुए के नहीं निकलने पर लगभग 12 बजे के बाद मौके पर मौजूद वेटनरी डॉक्टर की देखरेख में तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया गया। इसके बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालकर वेटनरी कॉलेज महू लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

IMG 20230409 WA0055

वन विभाग की टीम द्वारा सफलतापूर्वक तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ा गया। क्योंकि, परीक्षण में तेंदुआ स्वस्थ पाया गया। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने ग्रामीण के बाड़े में उपस्थित बकरियों एवं एक भैंस के बछड़े को क्षति पहुंचाई, किसी मनुष्य को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई है। तेंदुए द्वारा की गई पशु हानि पर संबंधित ग्रामीण को नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।