छतरपुर में तेंदुए का आतंक, तीसरे दिन भी पकड़ से बाहर;MLA ने लगाया अकर्मण्यता और लापरवाही का आरोप
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: आज तीसरे दिन भी वन विभाग की टीम अब तक तेंदुए को नहीं पकड़ सकी। तेंदुआ शहर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ अब छतरपुर शहर की पॉश कॉलोनी पैराडाइज सिटी में पहुंच चुका है जहां वह कॉलोनी के अंदर पड़े खाली पड़े एरिया में लगी झाड़ियों में छुपा बैठा है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
तेंदुए की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीम सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। और चप्पे-चप्पे पर निगाह रखे हुए हैं।
छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी मौके पर पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने DFO अनुराग कुमार से बात करते हुए विभाग पर अकर्मण्यता और लापरवाही के आरोप लगाए हैं कि 3 दिन गुजरने को हैं और आप लोग अब तक शहर में तेंदुए को नहीं पकड़ सके। बेहतर होता कि जो हमारे हथियार जमा कर दिए गए हैं वह हमें मिल जाए तो हम लोग अपनी रक्षा खुद कर सकें। इस तरह तो आप जैसे लोगों की जान लेकर ही मानेंगे।
बाईट- आलोक चतुर्वेदी (विधायक छतरपुर)
वहीं DFO ने साफ तौर पर कहा कि हमें पुलिस प्रशासन मदद नहीं कर रहा अगर वह हमारी मदद करें तो शायद हम उसे पकड़ सके। हर बार हमें जनता का सहयोग प्राप्त होता है जिसके चलते हम अपना काम खुलकर नहीं कर पा रहे। जिस पर विधायक ने साफ तौर पर कहा कि मैं अभी पुलिस प्रशासन से बात करके पूरा सहयोग करने के लिए कहता हूं।
बाईट- अनुराग कुमार (DFO छतरपुर)
मामले में जब छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें जैसे ही कालोनी में तेंदुए की खबर मिली तो पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है तो वहीं वन विभाग की टीम उसे लोकेट करके रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।