
Leopard’s funeral pyre : मृत तेंदुए का वन क्षेत्र में किया दाह संस्कार!
Ratlam : जिले के बाजना क्षेत्र के ग्राम गढीगमना में मृत मिले तेंदुए का बाजना के वन क्षेत्र में मंगलवार को सुबह 9-40 बजे दाह संस्कार किया गया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी, राजस्व अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। तेंदुए के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने विसरा लेकर फॉरेंसिक लैब भेजने के लिए तैयार किया। बता दें कि गढ़ीगमना गांव में सोमवार को लड़खड़ाने के बाद तेंदुए की मौत हो गई थी।
मंगलवार को दाह संस्कार के दौरान मंदसौर के डीएफओ संजय रायखेरे, बाजना वनविभाग के एसडीओ सीताराम नर्गेस, इमलीपाड़ा की सरपंच सुगनाबाई, तहसीलदार मेहमूद अली सहित वन विभाग के स्टाफ सहित ग्रामीणजन मौजूद रहें।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तेंदुआ दिमागी बिमारी से ग्रसित था इसी वजह से उसकी मौत हो गई हैं। डॉक्टर अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रहे हैं।