बीजापुर में हुई 9 जवानों की मौत से सबक,MP में नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क निर्माण पर भी होगी पुलिस की नजर

75

बीजापुर में हुई 9 जवानों की मौत से सबक,MP में नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क निर्माण पर भी होगी पुलिस की नजर

भोपाल:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश पुलिस नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क के निर्माण पर भी अपनी नजर रखेगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिला पुलिस के साथ ही हार्क फोर्स और यहां पर तैनात बटालियनों के अफसरों को दिए हैं। दरअसल बीजापुर में वर्ष 2023 में और सोमवार को हुए ब्लास्ट सड़क पर ही विस्फोटक बिछाकर किया था। पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने नक्सलियों द्वारा पिछले कुछ सालों में दी गई ऐसी घटनाओं का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि सड़क के निर्माण के दौरान या सड़क सुधारने के बाद ही नक्सली ऐसा कुछ करते हैं कि बाद में वे मौका देखकर ब्लास्ट कर सकें।

प्रदेश के तीनो नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क निर्माण का काम लगातार चल रहा है। इन सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण न सिर्फ पुलिस अफसर करेंगे, बल्कि यहां के प्रशासनिक अफसरों को भी करने को कहा गया है। हालांकि यहां पर पुलिस की जिम्मेदारी ज्यादा होगी कि वह इस पर ज्यादा नजर रखें।

आने-जाने वाला रास्ता नहीं कर सके ट्रैक

साथ ही अब यह भी किया जाने वाला है कि पुलिस जवानों के आने-जाने वाले रास्ते को कोई भी ट्रैक नहीं कर सके। इसके लिए एसओपी का पालन करवाया जाएगा। जिसमें आॅपरेशन के जाने और वहां से वापस लौटते समय किसी भी स्थिति में पुलिस जवानों के रास्ता किसी को पता नहीं चलना चाहिए। वहीं आॅपरेशन के बाद थके हुए पुलिस जवानों को नक्सली हमला करते हैं, इसे लेकर भी पुलिस मुख्यालय से लेकर बालाघाट पुलिस रेंज के अफसर योजना बनाएंगे।