liberalized Health Scheme : 70 से अधिक के सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के लिए परामर्श और जांच सुविधा!  

इस योजना को 31 अक्टूबर, 2027 तक लगभग तीन साल के लिए बढ़ाया!      

96

liberalized Health Scheme : 70 से अधिक के सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के लिए परामर्श और जांच सुविधा!

Indore : रेलवे जहां अपने यात्रियों एवं ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है, वहीं अपने कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखता है। इस क्रम में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के सेवानिवृत्त लाभार्थियों के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी ‘उदारीकृत स्वास्थ्य योजना’ के तहत रेलवे द्वारा पैनलबद्ध निजी अस्पतालों में बिना रेफरल के ओपीडी परामर्श और संबंधित जांच की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है।

पूर्व में प्रायोगिक परियोजना के रूप में 1 नवंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2024 तक एक वर्ष के लिए इस योजना को चलाया गया था। इस दौरान सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को इस योजना के लाभ एवं उनके फीडबैक के आधार पर इसे पुन: विस्तारित किया गया है। इसे 31 अक्टूबर, 2027 तक लगभग तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया। साथ ही इस योजना में पूर्व में 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को शामिल किया गया था। वहीं उम्र में रियायत देते हुए इसे 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए इसे लागू किया गया है।

इस योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी रेलवे चिकित्सालय के बिना रेफरल के सीधे ही रेलवे द्वारा पैनलबद्ध निजी अस्पतालों के विशेषज्ञों से ओपीडी परामर्श ले सकते है तथा 10 हजार तक की जांच भी करवा सकते हैं । किसी भी प्रकार की जांच की सीमा रुपये 10 हजार से अधिक होने पर उसके लिए रेलवे के सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन आवश्यक होगा।

निजी रेल पैनलबद्ध अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा लिखी हुई दवाएं उपलब्ध रेल डॉक्टर के प्राधिकार पर संबंधित रेलवे अस्पतालों / स्वास्थ्य इकाइयों द्वारा ली जा सकती है। यह सुविधा एफएमए (फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस) के साथ यूएमआईडी कार्ड रखने वाले लाभार्थियों के लिए नहीं है।