Library For Children: बच्चों के लिए 24 घंटे लाइब्रेरी,IAS -IPS अधिकारी दे रहे मार्गदर्शन

-नशामुक्ति अभियान की तख्ती गाड़ी में रखकर चलते है ADG

831
IAS-IPS

Library For Children: बच्चों के लिए 24 घंटे लाइब्रेरी,IAS -IPS अधिकारी दे रहे मार्गदर्शन

भोपाल: शहर के गरीब और मध्यमवर्गीय बच्चे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए अच्छे से तैयारी कर सके इसके लिए शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने जिले की लाइब्रेरी को बिना किसी छुट्टी के सातो दिन खुलवाना शुरु कर दिया है। यहां आईएएस, आईपीएस, एसएएस और एसपीएस अफसर आकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन देते है। अब इस लाइब्रेरी को चौबीस घंटे सातो दिन खोलने की तैयारी है।

वहीं शहडोल एडीजी डीसी सागर नशामुक्ति अभियान चला रहे है। वे अपनी गाड़ी में नशामुक्ति अभियान की तख्तियां लेकर चलते है। जहां जाते है वहीं लोगों को नशामुक्ति और नर्मदा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाते है।

शहडोल जिले में जिलास्तरीय विवेकानंद लायब्रेरी है। स्कूल शिक्षा विभाग इस लाइब्रेरी को संचालित करता है। शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा भी इस लाइब्रेरी में जाते रहते है। रोजाना सौ से अधिक युवा, बच्चे, बड़े इस लाइब्रेरी में अध्ययन करने आते है। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हजारों की तादाद में पुस्तके मौजूद है। यहां ई लाइब्रेरी की सुविधा भी है l। साथ ही मुफ्त वाई-वाई की सुविधा भी उपलब्ध है। अभी तक इस लाइब्रेरी को सोमवार से शुक्रवार तक खुला रखा जाता था। शनिवार और रविवार को यह लाइब्रेरी बंद रहती थी।

यहां पढ़ने आने वाले युवाओं ने कमिश्नर राजीव शर्मा से लाइब्रेरी को सातों दिन खोलने की मांग की। कमिश्नर के निर्देश पर 23 जनवरी से यह लाइब्रेरी बिना किसी अवकाश के सातो दिन खुलने लगी है। इस लाइब्रेरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा सहित अन्य सेवाओं के अधिकारी हर सप्ताह यहां आने वाले युवाओं को मार्गदर्शन देने आते है। यह काम वे नि:शुल्क कर रहे है। यहां आने वाले अधिकारी यहां के युवाओं को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए टिप्स देते है बल्कि उनकी हौसला अफजाही भी करते है और उन्हें कैरियर गाइडेंस भी देते है। अधिकारी यहां आने वाले गरीब बच्चों को समय-समय पर उनकी फीस और अन्य कामों के लिए आर्थिक मदद भी करते है।

चौबीस घंटे खुलवाएंगे लाइब्रेरी-शर्मा
शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा का कहना है कि आईआईटी के बच्चे लगातार अठारह-बीस घंटे पढ़ाई करते है। शहडोल के बच्चे भी प्रशासनिक सेवाओं में आए। उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिले और सुनहरा भविष्य उनका हो इसलिए अब आगे हम विवेकानंद लाइब्रेरी को सातो दिन की बजाय चौबीस घंटे खुलवाने की तैयारी में है। बच्चे पढ़ने के लिए यहां कभी भी आ-जा सकते है। यहां के नि:शुल्क वाईफाई का उपयोग करके वे आॅनलाईन क्लासेस भी अटैंड कर सकते है। इंटरनेट के जरिए पाठ्यसामग्री यहां बैठकर डाउनलोड भी कर सकते है। हमारा एक ही उद्देश्य है यहां के बच्चे आगे बढ़े और शहर, प्रदेश तथा देश का नाम रौशन करें। गौरतलब है कि शर्मा अलग-अलग जिलों में रहते हुए नवाचार करने के लिए प्रसिद्ध है। संतरे के खेत, फुटबॉल खेल के लिए ग्राउंड बनवाने से लेकर स्कूली बच्चों का बस्ते का बोझ कम करने और सिविल सेवाओं की कोचिंग के लिए बच्चों को आर्थिक मदद करने को लेकर वे पहले ही चर्चाओं में बने हुए है।

सीएम बोले मेरे वाहन पर भी लगवाएं नशामुक्ति के संदेश-

कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेस के दौरान शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा और एडीजी डीसी सागर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नशामुक्ति और नर्मदा स्वच्छ रखने के लिए अभियान चला रहे है। इस पर मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि उनकी गाड़ी में भी नशामुक्ति अभियान के संदेश लगवा दें।